-
Mulayam Singh Yadav Narendra Modi: 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों में सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच मानी जा रही है। दोनों ही पार्टियों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले भी आम हैं। हालांकि राजनीति से इतर देखें तो बीजेपी के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) k) के पिता मुलायम सिंह यादव के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath )और नरेंद्र मोदी के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। आइए तस्वीरों देखें मुलायम देश के प्रधानमंत्री संग कैसे हैं संबंध:
-
मुलायम सिंह यादव के निजी तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कापी अच्छे संबंध हैं।
-
मुलायम सिंह के घर शादी ब्याह के मौकों पर भी नरेंद्र मोदी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।
-
मुलायम सिंह के पोते की शादी में नरेंद्र मोदी। साथ में लालू प्रसाद यादव भी हंसी मजाक करते हुए।
-
नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कहते मुलायम सिंह यादव। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मुलायम ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया था कि वह चाहते हैं नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनें।
-
मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी संग अपने संबंधों पर उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी समय आदेश दिया। इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-hug-yogi-adityanath-to-sonia-gandhi-give-support-to-bjp-lk-advani-see-11-photos-of-indian-politics/1728559/">जब अदावत भूल दिया प्यार और सम्मान, देखें भारतीय राजनीति की 11 खूबसूरत तस्वीरें</a> )
-
Photos: Social media And PTI
